रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): Helicopter crash Kedarnath: उत्तराखंड: (Helicopter crash Kedarnath) में आज बड़ा हादसा हो गया. दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ (Helicopter crash Kedarnath) से दो किलोमीटर पहले बताया जा रहा है कि गरुड़चट्टी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में (Helicopter crash Kedarnath) पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. सभी की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

मृतकों में तीन श्रद्धालु गुजरात, एक मुंबई, एक कर्नाटक (Helicopter crash Kedarnath) और एक झारखंड के निवासी थे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी (President Draupadi Murmu and Prime Minister Modi) ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

दुर्घटना की वजह घना कोहरा (Helicopter crash Kedarnath) बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है, वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था.

हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों के नाम-

पूर्वा रामानुज (68 वर्ष)
कृति ब्राड- (55 वर्ष)
उर्वी- (69 वर्ष)
सुजाता प्रेम कुमार (75 वर्ष)
प्रेम कुमार- (62 वर्ष)
काला रमेश- (73 वर्ष)
अनिल सिंह- पायलट

बता दें कि केदारनाथ (Helicopter crash Kedarnath) में अभी मौसम खराब है. यहां बर्फबारी हो रही है. इससे पहले साल 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था. अबतक 6 हेलीकॉप्टर केदारनाथ (Helicopter crash Kedarnath) में क्रैश हो चुके हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है. खराब मौसम इन हादसों का कारण बना था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus