Army Cheetah helicopter crashed: अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में गुरुवार को सेना (Army Cheetah helicopter crashed in Arunachal Pradesh) का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. पश्चिम कामेंग जिले के एसपी बीआर बोमारेड्डी ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी रेड्डी और मेजर जयंत के रूप में हुई है, जिन्हें दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.

दोनों के शवों को नजदीकी अस्पताल लाया जा रहा है, जहां अंतिम कार्रवाई की जाएगी. शाम करीब चार बजे शव मिले. पिछले साल अक्टूबर में भी सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर तवांग इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक पायलट की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Army Cheetah helicopter crashed in Arunachal Pradesh

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे आर्मी एविएशन के एक चीता हेलीकॉप्टर का अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पास ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान एटीसी से संपर्क टूट गया था. बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चीता हेलीकॉप्टर पिछले साल अक्टूबर में भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

पिछले साल पांच अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में नियमित उड़ान (Army Cheetah helicopter crashed in Arunachal Pradesh) के दौरान सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में सेना के दो पायलट घायल हो गए, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Army Cheetah helicopter crashed in Arunachal Pradesh

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान तवांग से आगे रत्नांक सर्कल के बाप तेंग कांग जलप्रपात क्षेत्र के पास न्यामजुंग चू में हुई. हेलीकॉप्टर सुरवा सांबा इलाके से नियमित उड़ान पर था, जिसमें दो पायलट सवार थे.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तो गंभीर रूप से घायल दो पायलटों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. दो पायलटों में से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. तवांग में यह पहला हेलीकॉप्टर हादसा नहीं था. 2017 में, वायु सेना के एक एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय वायु सेना के चालक दल के पांच सदस्यों और सेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus