रायपुर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद छत्तीसगढ़ के जवान का शव आज रायपुर पहुंचा. एयरपोर्ट पर जवान को ससम्मान श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद शव को गृह ग्राम के लिए सड़क मार्ग से रवाना किया गया. लेकिन शाम तक शव गांव नहीं पहुंचा तो पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई. कहा कि आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर को रायपुर से कोंडागांव तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हेलीकॉप्टर की व्यवस्था न करना, बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. इस देश के लिए शहीद होने वाले छत्तीसगढ़ के इस बेटे को हम सब नमन करते हैं.

गौरतलब है कि शहीद सीआरपीएफ जवान शिवलाल नेताम पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का रिश्तेदार था. मरकाम अंतिम संस्कार में शामिल होने कोंडागांव के ग्राम पतोड़ा पहुंचे थे. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि गत दिवस जम्मू कश्मीर में मेरे पारिवारिक रिश्तेदार जो कि मेरा भतीजा था, आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है.

वहीं पीसीसी अध्यक्ष ने ट्वीट कर शहीद सीआरपीएफ जवान के परिवार के बीच पहुंचने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिवलाल नेताम के परिवार के बीच पहुंचा हूं. पार्थिव शरीर कुछ देर में सड़क मार्ग से यहां पहुंचेगा.

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के बिजेबेहरा शहर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में शिवलाल नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अनंतनाग के लिए रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया