सत्यपाल राजपूत, रायपुर. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान ने दसवीं की परीक्षा पास की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नरगिस को विशेष तौर पर हेलीकाॅप्टर जॉयराइड कराया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पापा का सपना पूरा करना है. यूपीएससी टॉपर बनना है.
आपको बता दें कि नरगिस खान बालोद जिले के ग्राम घुमका की रहने वाली है. नरगिस स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा है. वह प्रतिभाशाली छात्रा है, इन्हें विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया था. नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं. दसवीं कक्षा में 90.50 प्रतिशत और कक्षा सातवीं में 99.83 प्रतिशत अंक मिले हैं. नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के प्रति अधिक है इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है.
उन्होंने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूं, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं. नरगिस ने बताया कि बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया. हमारा परिवार यहां आया. मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझ जैसे बच्चे कभी नहीं सोच सकते कि हम हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे मगर मुख्यमंत्री ने हमें यह मौका दिया.
खुशी के कारण रातभर सो नहीं पाया : देव
जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र देवकुमार देवांगन ने 95.04 प्रतिशत के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्हें भी छग सरकार ने हेलीकाॅप्टर से सैर कराई. छात्र देवकुमार ने कहा, मैं आज रातभर सो नहीं पाया. बार-बार घड़ी देख रहा था, कब सुबह होगी और कब मैं हेलीकॉप्टर में बैठूंगा. आखिरकार मैं हेलीकॉप्टर में बैठा और बहुत मजा आया. देव ने बताया कि जबसे मुझे यह खबर मिली थी मैं बहुत खुश था कि कब यह दिन आयेगा. मेरे परिवार में सभी लोग खुश हैं. इसका कारण है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिन्होंने हमें हेलीकॉप्टर में घूमने का मौका दिया.हम दो भाई हैं, मेरे बड़े भाई मुझे कहते हैं कि तू परिवार का पहला लड़का होगा, जिसने हेलिकॉप्टर की सैर की होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक