रायपुर. किसी ने सच ही कहा है कि भूखे पेट के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता? इसका एक अच्छा उदाहरण हाल ही में सिडनी में देखने को मिला. आप पास के लोग तब दंड रह गये जब एक पायलेट ने आपनी भूख मिताने के लिए मैक्डोनल की एक शॉप के सामने उड़ता हुआ हैलीकॉप्टर उतार दिया.

नाइन न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक़ एक पायलेट ने अपनी भूख मिटाने के लिए सिडनी में एक मैक्डोनल शॉप के सामने अपना चौपर उतार दिया. फिर शॉप ने फ़ास्ट फ़ूड का एक पैकेट ले कर वापस चौपर में बैठ कर उड़ गया. इतना ही नहीं उसने अपनी इस यात्रा कि तस्वीर भी खींचीं. उसकी ये हरकत पास ही खड़े लोंगों ने मोबाइल पर कैप्चर कर ली. पहले तो हैलीकॉप्टर को उतरता देख लोंगों को लगा कि कोई इमरजेंसी होगी. लेकिन जब वे उस पायलेट को शॉप से खाने का पैकेट लेकर जाते हुए देखे तो सब दंग रह गये. वीडियो के बैकग्राउंड में यह बात कहते हुए एक आदमी कि आवाज़ भी कैप्चर हुयी है. “मैंने समझा था कि कोई एमरजेंसी होगी…”

घटना शनिवार शाम की है ऑस्ट्रेलिया की सिविल एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी के प्रवक्ता पीटर गिब्सन ने बताया कि इस तरह हेलीकॉप्टर को लैंड किया जाना तकनीकी रूप से गैरकानूनी नहीं कहा जा सकता, अगर पायलट के पास ज़मीन के मालिक से वहां उतरने की अनुमति हो. पीटर ने इसे असुरक्षित बताया और वीडियो देखने के बाद ही इस पर कोई टिपण्णी देने की बात कही है. हालांकि अधिकारियों ने पायलट की पहचान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो चैनल के जरिये दावा किया कि वही उस हेलीकॉप्टर का पायलट था, और उसके पास उस ज़मीन पर लैंड करने की अनुमति थी. उसने अपना नाम डैन बताया है.

 

देखें वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zHBs1_h-bH0[/embedyt]