Helicopter Missing In Missing: लापता हेलीकॉप्टर का मलबा सुबह करीब 10 बजे नेपाल में मिला है. नेपाल की खोजी टीम ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया है. वहीं पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक शव की तलाश अभी भी जारी है.

कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेश नाथ बस्तोला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ग्रामीणों ने पांच शव बरामद किये हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि ऐसा लग रहा है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है.

ग्रामीणों ने शव बरामद किये

कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने एएनआई को बताया, ‘हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका-2 की सीमा पर पाया गया है। जिसे आम तौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है. ग्रामीणों ने पांच शव बरामद किये हैं.

इसके अलावा डीआइजी बास्तोला ने कहा, ”बरामद किए गए शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.” बता दें कि नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के पास लापता हो गया था.

उड़ान भरने के 15 मिनट बाद नियंत्रण प्रणाली से संपर्क टूट गया

हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने बताया था कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था.

‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह 9.45 बजे सोलुखुम्बु के सुरकी से राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी.

हेलीकॉप्टर में पांच विदेशियों समेत 6 लोग सवार थे

‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पायलट चेत गुरुंग के साथ कुल छह लोग सवार हैं. नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट किया कि हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. जिसमें से पांच यात्री और एक कैप्टन थे.

खोज और बचाव के लिए काठमांडू से एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में नेपाल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी.

Helicopter Missing In Missing
Helicopter Missing In Missing

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus