MUMBAI: BMC चुनाव उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. समझौते के तहत शिवसेना (यूबीटी) 150 से अधिक और एमएनएस 60–70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इस रणनीतिक गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज किए जाने की संभावना है. उद्धव और राज ठाकरे मराठी वोट बैंक को एकजुट करने और वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए एकसाथ आए हैं, ताकि इसका फायदा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को न मिले. समझौते को अंतिम रूप देने में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत की अहम भूमिका रही. उन्होंने राज ठाकरे से मुलाकात कर 10 से 12 विवादित सीटों पर सहमति बनाई. इसके बाद एमएनएस नेता नितिन सरदेसाई और बाला नांदगांवकर ‘मातोश्री’ पहुंचे, उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया.
कयास लगाया जा रहा है कि संजय राउत राहुल गांधी के संपर्क में भी हैं, ताकि कांग्रेस को महा विकास आघाड़ी (MVA) में बनाए रखा जा सके. एनसीपी (एसपी) भी सभी दलों को एकजुट रखने के लिए सक्रिय मध्यस्थता कर रही है. विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों का मानना है कि एकजुट रहकर ही महायुति को चुनौती दी जा सकती है.
हालांकि कुछ सीटों पर अब भी चर्चा जारी है, लेकिन मूल समझौता लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस के एमएनएस से वैचारिक मतभेदों के चलते अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बावजूद उद्धव गुट को भरोसा है कि उनकी ‘मा-मु’ (मराठी-मुस्लिम) रणनीति मुंबई की राजनीति में बड़ा असर डाल सकती है और शहर के सियासी समीकरणों को नया रूप दे सकती है. बता दें कि बीएमसी चुनावों में बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
बताते चले कि मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को हुई अंतिम दौर की बातचीत के बाद ठाकरे बंधुओं के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनी. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सोमवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। मनसे नेता बाला नंदगांवकर भी उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में उनसे मिलने गए। दोनों नेता अपने-अपने पार्टी प्रमुखों के विश्वसनीय सहयोगी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


