शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के मंदिर हसौद इलाके के उमरिया स्थित मैदान में गुरुवार को नरकंकाल मिलने की जानकारी मिली थी. नरकंकाल को देखते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

बता दें कि पुलिस ने नरकंकाल की शिनाख्त कर ली है. परिजनों ने कंकाल के कपड़ों से उसकी शिनाख्त की है. मृतक की पहचान शिवकुमार उम्र 58 वर्ष आरंग जिला गनोद गांव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति का कंकाल मिला है वो गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिसका इलाज आरंग के अस्पताल में चल रहा था. पिछले वर्ष अगस्त 2021 को शिवकुमार आरंग के अस्पताल से अचानक लापता हो गया था, जिसकी सूचना आरंग थाना में दी गई थी.

हालांकि नरकंकाल की अब तक शार्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही स्पष्ट हो जाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. फिलहाल पुलिस जांच कर कड़ी दर कड़ी पूरे मामले को सुलझा रही है.
मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है. परिजनों ने शिनाख्ती की है. शिनाख्ती से जांच में थोड़ी सहायता मिलेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Video: सपना चौधरी ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खूब लगाएं ठुमके और सोती रही यूपी पुलिस!