कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना की गति धीमी हो रही है. इस दौरान सरकार कोरनो संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं प्रदेश के आला अधिकारी से लेकर नेता-मंत्री भी मरीजों का हालचाल जानने के लिए कहीं फोन पर तो कहीं वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग पर बात की और उनका हालचाल जाना.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना कर्फ्यू की भेंट चढ़ी फसल, किसान ने 4 लाख की लौकी पर ट्रैक्टर चलाकर किया नष्ट

दरअसल जबलपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बात की. इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों को अपना परिचय देते हुए बताया कि “हैलो मैं डॉ. प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूं.” मंत्री ने अपना परिचय देने के बाद मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ इलाज की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में इस तारीख से शुरु होगी 4 राज्यों के लिए बस सेवाएं

बता दें कि बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों और परिजनों से पूछा कि डॉक्टर नियमित रूप से जांच के लिए आते हैं या नहीं, दवाईयां अस्पताल से मिलती हैं कि नहीं, बाजार से तो नहीं खरीदनी पड़ रही है. उन्होंने मरीजों और परिजनों से ये भी कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर उन्हें तुरंत जानकारी दें.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में टीका नहीं तो सैलरी नहीं, नगर निगम कर्मचारियों को मिला फरमान

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें