नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में हेलमेट अभियान के पहले ही दिन विवाद हो गया। बिना हेलमेट पहने जा रहे पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे कार्रवाई की जद में आ गए। दस्तावेज भी नहीं थे, जिसके चलते उनकी बाइक को थाने में खड़ा कर दिया। 2300 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। यह सब कुछ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ।

बालाघाट शहर में 1 नवंबर से हेलमेट अभियान को लेकर अधिकांश बाइक सवार पालन करने लगे हैं। हालांकि शहर छोटा होने व चंद सड़क ही आवागमन के लिए होने से लोगों को मुश्किल भी होने लगी है। अभियान के पहले ही दिन पूर्व विधायक व एसपी आदित्य मिश्रा के साथ गरमा गरम बहस हुई। पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे चाह रहे थे कि कुछ लोगों को वैसे ही जाते हुए उन्होंने देखा और कहा कि कार्रवाई हो तो सभी पर हो। स्वयं भी वैसे ही निकलना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया और बाइक खड़ी करवा दी।

ये भी पढ़ें: ओ शिवराज मामा जी… लीला साहू ने केंद्रीय कृषि मंत्री से लगाई मदद की गुहार, कहा- ये फसल न खाने लायक है और न ही बेचने लायक

पूर्व MLA बोले- मुझे कानून मत सिखाओ

पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे ने बात बढ़ने पर एसपी से कह दिया कि ‘मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं। मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं है, मेरी बाइक चोरी की है आप पता करा लीजिए। स्थिति धीरे-धीरे विवाद में बदल गई।’ हालांकि पुलिस ने नियम के अनुसार तत्काल 2300 रुपए का चालान काटा। चालान राशि न चुकाने पर उनकी बाइक को थाने ले जाया गया। यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: नगर निगम दरोगा की पिटाई: दो युवकों ने लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा, कहा- वार्ड में ठीक से नहीं होती सफाई, FIR दर्ज

कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं

पूर्व विधायक वीडियो में बोलते दिखाई दे रहे है कि बाकी लोग बिना हेलमेट निकल रहे थे, लेकिन सिर्फ उनका चालान काटा गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम सबके लिए समान हैं। जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट वाहन चलाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। कानून के सामने कोई बड़ा या छोटा नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H