रायपुर। भूख से बेहाल दो कर्मियों को मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर झारखंड सरकार के डायल 104 द्वारा भोजन मुहैया कराया गया. दोनों कर्मी लॉक डाउन की वजह से झारखंड की राजधानी रांची में फंसे थे.
बताया जा रहा है कि कर्मियों ने छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरु किये गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘18001233714’ में फोन कर मदद मांगी गई थी. सीतापुर क्षेत्र के दो कर्मी अनिमा किंडो और नीलमणि बाई ने बताया कि वे झारखंड के राँची में वोडाफोन में काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद उनका ऑफिस बंद हो गया. वे अपने घर भी लौट नहीं पाए. दो दिन पहले उनके पास खाने की सामग्री खत्म हो जाने के कारण वे भूखे पेट ही जैसे तैसे दिन गुजार रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त मंत्री भगत के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उनसे मदद मांगी. जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मंत्री भगत ने झारखंड के आपातकालीन नंबर 104 पर कॉल करके अनिमा किंडो और नीलमणि बाई की तकलीफ से अवगत कराया. जिसके आधार पर झारखंड के डायल 104 संचालकों ने शीघ्र ही उन दोनों श्रमिकों तक भोजन के पैकेट पहुँचाये. मंत्री अमरजीत भगत ने झारखंड सरकार व डायल 104 के प्रशासकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो जहाँ है वहीं रहे, लॉक-डाउन का उद्देश्य कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकना है.
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में भी सीतापुर क्षेत्र के 17 ज़रूरतमंदों ने मंत्री अमरजीत भगत द्वारा जारी उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उनसे मदद की गुहार लगाई थी. ये दैनिक वेतनभोगी थे जिनकी आय लॉक-डाउन के बाद बंद हो गई थी. इनके पास न पैसे थे, न ही भोजन सामग्री, इनके कॉल पर तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने मदद पहुँचाने की व्यवस्था की, जिससे उन्हें खाद्य सामग्री मिल सकी. मंत्री अमरजीत भगत द्वारा हेल्पलाइन नंबर ‘18001233714’ जारी करने से छत्तीसगढ़ के वंचित तबके को बहुत राहत मिली है, लोग इस नंबर कॉल करके मदद पा रहे हैं.