विक्रम मिश्र, लखनऊ. यूपी बोर्ड की हेल्प डेस्क आज यानी सोमवार से सक्रिय हो जाएगी. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है. विद्यार्थी टोल फ्री नम्बर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं.

समस्या के समाधान के लिए बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ मनोविज्ञानशाला के दो काउंसलर भी मौजूद रहेंगे. अगर उस वक्त किसी विषय के विशेषज्ञ मौजूद नहीं है तो सम्बंधित विद्यार्थी को बाद में फोन कर उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें कि हेल्प डेस्क 12 मार्च तक परीक्षा की समाप्ति तक सक्रिय रहेगी.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : शाही स्नान को लेकर प्रोटोकॉल अनुभाग ने जारी की एडवाइजरी, VIP और VVIP लोगों को लेकर कही ये बात

इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल-

  • टोलफ्री नम्बर 18001805310 और 18001805312 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्यार्थी सम्पर्क करें.
  • ईमेल- [email protected]
  • एक्स हैंडल- @upboardpry
  • फेसबुक पेज- Madhyamik shiksha parishad uttar pradesh
  • यूट्यूब madhyamik shiksha parishad UP prayag raj (www.youtyube.com/@upboardpryj)
  • इंस्टाग्राम आईडी @upboardpryj पर भी विद्यार्थी सम्पर्क कर सकते हैं.