रायपुर. केरल पर भंयकर आपदा आई है. सैकड़ों ज़िंदगियां प्रभावित हुई हैं. लाखों की ज़िंदगी प्रभावित हुई है. करीब 20 हज़ार करोड़ के नुकसान का अनुमान है. केरल को करीब 2000 करोड़ रुपये की तत्काल मदद की ज़रुरत है. केंद्र सरकार ने 500 करोड़ देने की घोषणा की है. लेकिन बाकी की राशि के लिए लोगों को भी आगे आना होगा. कई राज्यों ने अपनी ओर से मदद की पेशकश की है. लेकिन जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा-आपका फर्ज है कि मुसीबत की इस घड़ी में केरल के लोगों की मदद करें.
हम थोड़ी सी मदद करके केरलवासियों को ये संदेश दे सकते हैं कि मुसीबत की इस घड़ी में देश के सबसे विकसित राज्य के लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है. केरल की मुसीबत से पूरा देश लड़ेगा. उसकी मदद करेगा. केरल के लोगों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आप दान कर सकते हैं.
5000 रुपये से ज्यादा मदद करने वाले नागरिकों के नाम लल्लूराम डॉट कॉम प्रकाशित करेगा. जबकि 10 हज़ार से ज़्यादा की मदद करने वालों को लल्लूराम डॉट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेगा.
आप अपना डोनेशन मुख्यमंत्री राहत कोष में नीचे दिए गए एकाउंट में भेजकर उसका स्क्रीन शॉट या बैंक स्लिप फोटो हमें भेज सकते हैं. बैंक स्लिप या स्क्रीन शॉट 7000537778 पर व्हाट्सअप करें या [email protected] पर मेल कर सकते हैं.
आप बैंक में जाकर इस एकाउंट में पैसे जमा कराके भी केरल की लोगों की मदद कर सकते हैं. विदेश में रहने वाले नागरिक भी स्विफिट कोड के जरिए मदद कर सकते हैं. इस संदेश को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाईए.
हमारी सभी राज्य सरकार और कार्पोरेट्स से अपील है कि वो अपने कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाढ़ राहत के लिए दान कराएं.
Name of Donee: Chief Ministers Distress Relief Fund
Bank: State Bank of India (SBI)
Account Number: 67319948232
Branch: City Branch, Thiruvananthapuram
IFSC: SBIN0070028
SWIFT Code: SBININBBT08