रायपुर। मेकाहारा हॉस्पिटल में हेल्पिंग हैंड्स क्लब द्वारा आयोजित मेगा ब्लड कैंप में 129 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी विशिष्ठ अथिति विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे रहे.

वहीं कन्हैया अग्रवाल, डीएसपी ललिता मेहरा, प्रतिष्ठित समाजसेवी सुनील रामदास अग्रवाल, करनी सेना के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर अध्यक्ष अमित गौतम, बड़े नामचीन डॉक्टर सहित जेसीआई रायपुर, रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन, लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, अग्रवाल समाज की अनेक संस्थाएं एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष सदस्य मौजूद रहे.

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने हेल्पिंग हैंड्स परिवार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा उन्होंने रक्त मिलने में होने वाली दिक्कतों को बताते हुए कहा कि ब्लड की ज़रूरत इतनी ज्यादा है कि लोग को भटकना पड़ता है इधर उधर, आप लोगों ने इसका बेड़ा उठाया है. आप लोग बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहे है. इस मुहिम में हर कदम पर में आप सभी के साथ हमेशा हूं, यह नेक कार्य करने के लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई.

कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए सांसद सुनील सोनी ने हेल्पिंग हैंड्स के निरंतर कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि हेल्पिंग हैंड्स बलौदाबाजार में यह कैंप करिए. आपकी पूरी टीम वहां लेके आए और इससे के ग्रामीण लोगों को इससे लाभ मिलेगा. मेरा पूरा साथ हमेशा आप लोगो के साथ है. विशिष्ठ अथिति विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा मेरे स्वागत के बजाए में आपकी टीम का स्वागत करना चाहूंगा और उन्होंने हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया. आगे उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है आप लोग को सरकार से जो साथ चाहिए बताना हर पल हम आप सबके साथ है.

रायपुर पश्चिम विधायक विकाश उपाध्याय ने कहा जब किसी जरूरतमंद को कुछ नीड होती है तो यहां रायपुर में दानदाताओं की कमी नहीं है. लेकिन दान को लेना और सही जगह देना इसके लिए में कहना चाहूंगा मुझे हेल्पिंग हैंड्स परिवार से अच्छा ऑप्शन कहीं नजर नहीं आ रहा सही हाथ तक मदद इनकी संस्था हमेशा पहुंचाती है और करोनाकाल से लेकर अभीतक लगातार ये निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में लगकर लोगो की मदद कर रहे है.

महापौर एजाज ढेबर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि एक करोड़ रुपए दान करने से भी ज्यादा कीमती एक यूनिट रक्तदान है आप सभी लगे रहे आप सभी अच्छा कार्य कर रहे है. वहीं नगरनिगम सभापति प्रमोद डूबे जी ने बबीता अग्रवाल एवं प्रियंका उपाध्याय की प्रशंशा करते हुए कहा रक्तदान ही सच्ची सेवा है जरूरी नहीं कि आप सेना में रहकर ही देश सेवा करे आप देश के भीतर भी इस प्रकार रक्तदान कर मानव सेवा कर सकते हैं. छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने हेल्पिंग हैंड्स द्वारा किए गए कारोनाकाल से लेकर अभी तक के कार्यों के बारे में बताते हुए पूरी टीम की प्रशंशा की.

कार्यक्रम में मंचस अथिति के रूप में हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक बंटी सोनी,संरक्षक मनोज गोयल,हेल्पिंग हैंड्स क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल,सचिव उदित अग्रवाल,उपाध्यक्ष,रजत अग्रवाल,भारती मोदी,बबीता अग्रवाल,एकता मलिक रहे
कार्यक्रम में मंच संचालन अंकित चोधरी एवं प्रियंका उपाध्याय द्वारा किया गया.


टीम की ज्योति अग्रवाल एवं बाबी राजपूत द्वारा शिविर में आने वाले सभी लोगो को गेट पर तिलक लगा कर एवं मानव सेवा माधव सेवा बेच पहना कर स्वागत किया जा रहा था. वहीं हर डोनर्स को सर्टिफिकेट एवं एक अच्छे संदेश के साथ गर्मी से पक्षियों को राहत दिलाने हेतु सिकोरा – दाना दिया जा रहा था. हेल्पिंग हैंड्स के सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था उनके उत्साह एवं उनके द्वारा किए जा रहे सम्मान कि तारीफ रक्तदाताओं द्वारा लगातार की जा रही थी.

हेल्पिंग हैंड्स वूमेन विंग्स से दीप्ति अग्रवाल,रिद्धि अग्रवाल, सुनीता पांडे,गरिमा गोयल, रेखा सोनी, अनूप अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रिंकू केडिया, निखिल अग्रवाल, अमित केडिया बिल्हा, तरुण अग्रवाल बिल्हा, मयंक जैन भिलाई, राहुल अग्रवाल शक्ति, गौरव ठाकुर, नीलेश अग्रवाल, राकेश केसरवानी, लोकेश गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, राहुल डनसेना, दलेश्वर रात्रे, अंकुर अग्रवाल,अमित साहू सहित मॉडल ब्लड बैंक की पूरी टीम मौजूद रही.
हेल्पिंग हैंड्स परिवार के सभी सदस्यों ने अतिथियों सहित सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं कहा को ये रक्त संग्रह ग्रामीण वर्ग के हर लोगों तक राहत पहुंचाएगा.