सुरेंद्र जैन,धरसींवा. उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव स्थित एसबीआई के एटीएम में 15 हजार रुपये निकालने गया फैक्ट्री कर्मी चंद्रमोहन साहू ठगी का शिकार हो गया है. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मदद के बहाने उसका एटीएम बदल दिया और फिर अलग-अलग स्थानों से 91 हजार 500 रुपये उसके खाते से उड़ा दिए है. जिससे पीड़ित ठगी का शिकार हो गया है.

पीड़िता को जब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है, तो भागे-भागे पुलिस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे वह बिरगांव के एसबीआई एटीएम से पंद्रह हजार रुपये निकालने गया हुआ था. क्योंकि उसे राशन की उधारी चुकाना था, लेकिन जब वह एटीएम पहुंचा तो उसका एटीएम काम नहीं कर रहा था. उसके मदद के बहाने वहां मौजूद एक व्यक्ति उसका एटीएम बदल लिया और वहां से चला गया.

तीन बार मोबाइल में आया मैसेज

पीड़ित जब वापस अपने घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर लगातार तीन मैसेज आया. मैसेज देखकर उसकी आंखे खुली की खुली रह गई. क्योंकि वह मैसेज उसके एटीएम से पैसे कटने का था. जो कि 91 हजार रुपए उसके खाते से कट चुका था. उसने जेब में रखे एटीएम को निकालकर देखा तो पता चला कि वह उसका एटीएम नहीं है. उस एटीएम पर किसी लक्ष्मी पांडे का नाम लिखा हुआ था.

अलग-अलग जगह से निकाले गए पैसे

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने सबसे पहले किसी पैठदास गर्ग के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए है, जो जीटी काम्प्लेक्स खमतराई स्थित एटीएम से किया गया है. इसके बाद उसके कार्ड से आरोपी द्वारा किसी कृष्णा मोबाइल से 21 हजार 500 की मोबाइल खरीदी की गई. फिर भनपुरी स्थित एटीएम से नगदी 30 हजार रुपए निकाल लिया गया है. इस तरह आरोपी ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से कुल 91 हजार 500 रुपए ठगी की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने पीड़िता बताए अनुसार मामले की शिकायत दर्ज कर लिया है. औऱ मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़िता ने मामले की शिकायत फाफाडीह स्थित क्राइम ब्रांच में भी की है. जहां उसे जल्द आरोपी को पकड़ने और राशि वापस दिलवाने का अश्वासन अधिकारियों ने दिया है. पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है.