मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं लाचार साबित हो रही हैं। करोड़ों की लागत से बने अस्पतालों में भी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इलाज कराने के लिए आए मरीजों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। दरअसल, नसबंदी के बाद महिलाओं को इस भरी ठंड में जमीन पर लिटा दिया गया। अस्पताल प्रबंधन महिलाओं को बेड तक उपलब्ध नहीं करा पाया।
मामला मुरैना जिला चिकित्सालय का है। जहां पर महिलाओं की नसबंदी करने के बाद डॉक्टर्स ने उनको जमीन पर लेटने को छोड़ दिया। भरी ठंड में ठंडी जमीन पर लेटी महिलाएं दर्द से कराह रही थी।
इसके बाद भी जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने उनको बेड तक नहीं दिए। वहीं दूसरी तरफ देखा गया कि जो बेड थे, उन पर एक पलंग में लगभग 2 महिलाएं लेटी हुई थी। इतना ही नहीं जो बेड है, वह कबाड़ के रूप में खुले में पड़े दिखाई दिए।
इस मामले में जब जिला चिकित्सालय के आरएमओ सुरेंद्र सिंह गुर्जर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने नसबंदी वार्ड चेंज किया है। जिस कारण महिलाएं कहीं लेट गई होगी। इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का अंबार बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि ऐसे लापरवाह डॉक्टर्स पर कब तक कार्रवाई होती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक