कोलकाता रेप और मर्डर केस पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. देशभर में आक्रोश का माहौल है और जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. इस मामले में कई सेलिब्रिटी भी सामने आए हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. अब इस मामले में एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कोलकाता रेप केस पर बात की. उन्होंने सरकार की ओर से आश्वासन दिया है कि जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा जताया है.
कोलकाता रेप केस पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?
मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में बार-बार यह बात आ रही है कि हमारे देश में ऐसा क्यों हुआ? पिछले चार-पांच दिनों से हम टेलीविजन पर जो देख-सुन रहे हैं, वह बेहद चौंकाने वाली घटना है. हमारे देश में जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है. महिलाओं पर ऐसे अत्याचार, ऐसी क्रूरता देखकर मुझे बहुत दुख होता है… ऐसे माहौल में खुद को असुरक्षित महसूस होता है.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
“मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार…”
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इस पर आगे कहा, ‘खासकर लड़कियां, हर घर में लड़कियां होती हैं, उनकी सुरक्षा कैसे होनी चाहिए… मुझे यकीन है हमारी सरकार… मोदी जी इसका समाधान निकालेंगे. मुझे भी सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला
बता दें कि 9 अगस्त की रात कोलकाता से एक चौंकाने वाली खबर आई थी कोलकाता के एक अस्पताल में कार्यरत प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. फिलहाल मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक