स्पोर्ट्स डेस्क- हेमांग अमीन को बीसीसीआई ने अपना अंतरिम सीईओ चुन लिया है, हेमांग अमीन राहुल जौहरी को रिप्लेस करेंगे।
दरअसल अभी हाल ही में बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, बता दें कि राहुल जौहरी ने पिछले साल ही दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन तब बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था, लेकिन अभी हाल ही में बीसीसीआई ने राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार लिया और बोर्ड के कर्मचारियों को इसकी सूचना भी दे दी है।
और अब बीसीसीआई ने हेमांग अमीन को बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ बनाया है, बीसीसीआई के एक अधिकारी हेमांग अमीन को लेकर कहा है कि वो इस पद के लिए उपयुक्त हैं, और जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है।
आईपीएल के सीईओ हैं हेमांग अमीन
गौरतलब है कि आईपीएल बीसीसीआई की सबसे सफल लीग में से एक हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, और दुनियभार के खिलाडियों की दिली ख्वाहिश होती है कि वो इस लीग का हिस्सा हों, और इसी आईपीएल के सीईओ हैं हेमांग अमीन, बता दें कि हेमांग अमीन ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने पिछले साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर उसका पैसा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया था, कहा ये भी जा रहा है कि हेमांग अमीन जल्द ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे।