Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट सबसे हॉट सीट है. इस सीट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी लगातार चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी अब भाजपा में शामिल हो गईं हैं. बता दें कि इससे पहले हिमांगी सखी ने कहा था कि वह कभी बीजेपी में शामिल नहीं होंगी, लेकिन अब भाजपा का दामन थाम लिया है.

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में हिमांगी सखी ने भाजपा की सदस्यता ली है. इससे पहले बीते 9 मई को हेमांगी की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनके साथ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा मौजूद थे. इस दौरान हेमांगी ने कहा था कि मैं भाजपा नहीं शामिल कर रही हूं. सोशल मीडिया पर बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : नामांकन दाखिल होने के बाद श्याम रंगीला ने जाहिर की खुशी, कहा- लड़ेंगे पूरे दम से…

वहीं, बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें सम्मान दिया है. हेमांगी के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा है कि किन्नर समाज के लिए हम कार्य करेंगे. उन्हें ई-श्रम में जोड़ने की कोशिश करेंगे. बता दें कि निर्मोही अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक