12 नवंबर देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन से अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में हॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली (Hemansh Kohli) ने भी दिल्ली के एक मंदिर में सात फेरे ले लिया हैं. एक्टर की उनकी पत्नी के साथ उनकी पहली तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं.
बता दें कि उनकी दुल्हनिया कौन है, उनके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ये कंफर्म है कि एक्टर की वाइफ का फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है. हिमांश कोहली (Hemansh Kohli) के हाथों में लगी मेहंदी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी होने वाली दुल्हनिया का नाम V से शुरू होता है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
हालांकि, ‘यारियां’ हिमांश कोहली (Hemansh Kohli) ने अभी तक अपने सोशल मीडिया पेज पर शादी की आधिकारिक तस्वीरें पोस्ट नहीं की हैं. यह कथित तौर पर जोड़े के लिए अरेंज कम लव मैरिज है. शादी में हिमांश कोहली (Hemansh Kohli) ने गुलाबी शेरवानी पहन रखा था, जिसमें बेहद हैंडसम लग रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी भी गुलाबी लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं. इससे पहले 11 नवंबर को उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
हिमांश कोहली का बॉलीवुड करियर
हिमांश कोहली (Hemansh Kohli) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में आई फिल्म यारियां से की थी. 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरियां, दिल जो ना कह सका जैसी फिल्मों में नजर आए. उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो बूंदी रायता है. हिमांश ने टीवी शो के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है.