Amit Shah in Jharkhand: झारखंड विधानसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष जनता से अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज गिरिडीह पहुंचे। उन्होंने चुनावी जनसभा की की शुरुआत पारसनाथ पहाड़ और मारंगबुरु को नमन कर की। कहा, इस धरती में काला सोना है। पूरे देश में हमारा झारखंड सबसे समृद्ध राज्य है, लेकिन दुर्भाग्य से झारखंडी गरीब हैं। दरअसल, यहां की हेमंत सरकार ने मोदी जी के भेजे पैसों को लूट लिया। आप इस चुनाव में बीजेपी को जिताएंगे तो हम कल-कारखाने यहां लगाएंगे, जिससे यहां के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े।
Jharkhand Election: सीएम सोरेन के प्रति सरयू सॉफ्ट,जानें किस राजनीतिज्ञ के साथ कैसे रिश्ते

बीजेपी की सरकार बनी तो परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा
शाह ने कहा कि हेमंत सरकार का ध्यान सिर्फ घुसपैठियों को बचाने और बसाने पर है। यहां घुसपैठिए आकर हमारी बेटियों से दूसरी और तीसरी बार शादी करके उनकी जमीन लूट लेते हैं। आप सभी मिलकर इस बार बीजेपी की सरकार बनाएं। फिर यहां घुसपैठिए नहीं, बल्कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। मैं घुसपैठियों से कहना चाहता हूं कि हेमंत सरकार का समय खत्म हो गया और आपका भी। हम सभी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। ऐसा कानून लाएंगे कि घुसपैठियों को लूटी गई सारी जमीन वापस करनी होगी।
Jharkhand 1st Phase Election: रांचीवासी मतदान करने में सबसे पीछे, नक्सल प्रभावित इलाकों में बंपर वोटिंग

झारखंड को नक्सल मुक्त बनाया
केंद्रीय गृहमंत्री ने धारा 370 पर कहा कि कश्मीर भारत का है। राहुल गांधी की चार पीढ़ियां भी अनुच्छेद-370 को वापस नहीं ला सकतीं। जब यूपीए 10 साल सत्ता में थी तो हर दूसरे दिन आतंकवादी हमला करते थे, लेकिन जब आपने मोदी जी की सरकार बनाई तो उरी और पुलवामा में उन्होंने ऐसी ही कोशिश की। उसका हमने चुन-चुन कर बदला लिया। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक हुई। मोदी ने झारखंड को भी नक्सल मुक्त बनाया। मैं कह रहा हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ भी नक्सल मुक्त हो जाएगा।
Jharkhand Election: झारखंड में कुल 64.86% मतदान; महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में डाला वोट

पहले चरण में जीत रही भाजपा
शाह का कहना है कि पहले चरण में भाजपा जीत रही है। इस चरण में ही झामुमो और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। हेमंत इन घुसपैठियों के लिए आदिवासियों का अपमान करते हैं तो झामुमो की सरकार जानी तय है। उन्होंने कहा कि सोनिया जी को अपने बेटे को लॉन्च करने का बड़ा शौक है। उन्होंने राहुल नाम के प्लेन को 20 बार लॉन्च किया, जो हर बार क्रैश हो गया। इस बार यह प्लेन बाबा देवघर एयरपोर्ट पर भी क्रैश हो जाएगा। झारखंड में कांग्रेस 5 का आंकड़ा पार नहीं करेगी। राहुल और हेमंत वक्फ एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस बार संसद में हम ये बदलाव जरूर करेंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक