MP BJP New President: मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ? इसका फैसला अगले कुछ घंटों में हो जाएगा। इससे पहले हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की हैं। हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।

एमपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन और स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी। नामांकन पत्र मंगलवार शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक जमा किए जाएंगे। शाम 6:30 से 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 7:30 से 8:30 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। रात 8:30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची घोषित होगी।

ये भी पढ़ें: एमपी बीजेपी का नया बॉस कौन ? अगले कुछ घंटे में हो जाएगा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम सबसे आगे

एक नाम आने पर आज होगा ऐलान

इसके बाद दो जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती के बाद दोपहर 2 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। एक नामांकन आने पर आज ही शाम को भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

रेस में सबसे आगे खंडेलवाल

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे हैं। बताया जा रहा है कि हेमंत के नाम पर लगभग सभी नेताओं ने अपनी सहमति दी है। कुछ ही देर पहले खंडेलवाल ने सीएम डॉ मोहन से मुलाकात की हैं।

हेमंत खंडेलवाल

कौन है हेमंत खंडेलवाल ?

हेमंत खंडेलवाल का जन्म 2 सितंबर 1964 को उत्तरप्रदेश के मथुरा में हुआ। वे पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल के बेटे है। हेमंत खंडेलवाल ने बी.कॉम, एलएलबी, जेएच गवर्नमेंट कॉलेज, बैतूल से शिक्षा हासिल की है। वे संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी संघ के अलावा पार्टी संगठन में भी मजबूत पकड़ है।

ये भी पढ़ें: MP BJP अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम घोषित: 1 जुलाई को नामांकन, 2 तारीख को ऐलान, CM डॉ. मोहन, शिवराज समेत 379 सदस्य डालेंगे वोट

एक बार सांसद, दो बार विधायक

पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं, तब से ही वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी से जुड़े हुए हैं। पिता के निधन के बाद हेमंत ने बैतूल लोकसभा से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित होकर सांसद बने। इसके बाद वह बैतूल विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं।

संगठानात्मक एवं राजनैतिक दायित्व

  • 2007 से 2009 तक सांसद बैतूल (14वी लोकसभा के उपचुनाव में निर्वाचित)बैतूल,हरदा हरसूद लोक सभा
  • 2010 से 2013 तक भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल
  • 2013 से 2018 तक बैतूल विधायक क्षेत्र 131
  • 2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष
  • 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता का प्रभार
  • 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 15 जिलो के समन्वय प्रभारी
  • 2023 से विधायक 131 बैतूल विधान सभा
  • वर्तमान में कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

बीजेपी कार्यालय में तैयारियां शुरू

इधर, बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष चयन की तैयारियां जोरों पर है। नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए बीजेपी में रेड कार्पेट बिछाया गया है। मुख्य द्वार से लेकर पूरे कार्यलय परिसर में रेड कार्पेट लगाया गया है। पार्क में ओपन डोम लगाया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H