सुधीर दंडोतिया/ राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Hemant Khandelwal Became MP BJP President: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश की कमान मिली है। वह प्रदेश के 28वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही बता दिया था कि हेमंत खंडेलवाल को ही एमपी बीजेपी का नया मुखिया चुना जाएगा। उनका सिंगल नामांकन हुआ है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

बता दें कि हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ नामांकन जमा किया था। बतौर प्रस्तावक मुख्यमंत्री ने नामांकन जमा करवाया। उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके प्रस्तावक बने। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मौजूद रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, ज्योतिरादित्य सिंधिया,
जगदीश देवड़ा, प्रह्लाद पटेल, सावित्री ठाकुर भी मौजूद रहे। हेमंत खंडेलवाल का सिंगल नामांकन दाखिल हुआ।

बड़ी खबर: हेमंत खंडेलवाल ही होंगे बीजेपी के नए बॉस, नाम पर बनी सहमति

कौन हैं हेमंत खंडेलवाल?

हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हैं। साफ छवि और संघ से जुड़ाव उनके नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की वजह बताई गई। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के दिग्गज नेता थे और बैतूल से सांसद थे। 2008 में उनके निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हुए थे। वह पिता के निधन के बाद 2008 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे। 

इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में वह बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए थे। जबकि 2023 में वह दूसरी बार बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H