Bihar News: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी में बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने पूरे देश में 13वां स्थान प्राप्त किया है. जैसे ही यूपीएससी का परिणाम आया, हेमंत की चर्चा हर जगह होने लगी. हेमंत के बारे में जानकारी उनके चाचा बजरंगी मिश्रा ने दी, क्योंकि हेमंत उस समय मौजूद नहीं थे.
पहले बने SDM
यूपीएससी का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने बड़ी सफलता हासिल की है. हेमंत जिलाधिकारी पद के लिए चयनित हुए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. हेमंत मूल रूप से बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के कुसरूपा गांव के रहने वाले हैं. उनके चाचा बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत ने पहले यूपीपीसीएस 2022 परीक्षा में प्रथम प्रयास में एसडीएम बनकर जिले का नाम रोशन किया था.
अब बनेंगे DM
उन्होंने बताया कि हेमंत ने यूपीपीसीएस 2022 की परीक्षा में 8वीं रैंक प्राप्त की थी, जिसके लिए उन्हें मिर्जापुर में एसडीएम बनाया गया था. अब एक बार फिर हेमंत ने कठिन परिश्रम से UPSC परीक्षा में देशभर में 13वां रैंक हासिल कर जिले का नाम ऊंचा किया है. चाचा बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर जिलाधिकारी बनकर अपने परिवार, गांव और जिले का मान बढ़ाया है.
हेमंत का संघर्ष
बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत बचपन से ही मेधावी छात्र था और पढ़ाई में उसकी गहरी रुचि थी. उसने प्रारंभिक शिक्षा बक्सर के एक निजी स्कूल से की. हेमंत ने डीएवी पटना से इंटरमीडिएट किया और फिर जामिया मिलिया से स्नातक और जेएनयू से पीजी किया. फिलहाल वह जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा है.
‘नेट परीक्षा में हासिल की थी चौथी रैंक’
बजरंगी मिश्रा ने बताया कि हेमंत ने नेट परीक्षा में भी पूरे देश में चौथी रैंक हासिल की थी. इसके बाद अमेठी में उसका एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ, लेकिन उसने नौकरी ज्वाइन नहीं की. अब यूपीएससी की परीक्षा में 13वां रैंक लाकर हेमंत ने साबित कर दिया है कि मेहनत से हर मंजिल तक पहुंचा जा सकता है.
हेमंत को मिल रही बधाइयां
हेमंत एक मध्यमवर्गीय शिक्षित परिवार से आते हैं. उनके पिता ओमप्रकाश मिश्रा बिहार शिक्षा विभाग में एपीओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता नर्मता देवी जिले के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. हेमंत का परिवार शहर के धोबीघाट मोहल्ले में रहता है, हालांकि गांव से भी उनका रिश्ता कायम है. हेमंत की सफलता पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें