Jharkhand News: GOA के एक night club हादसे में मारे गए Jharkhand के तीन प्रवासी मजदूरों के शव रांची लाए गए. मृतकों में दो भाई और खूंटी का एक मजदूर शामिल हैं.गोवा के एक नाइट क्लब में हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वाले झारखंड के तीन प्रवासी मजदूरों के शव आज सुबह रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. गमगीन माहौल में एयरपोर्ट पर शवों को उनके पैतृक स्थानों पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. हादसे में जान गंवाने वाले तीन मजदूर का नाम है प्रदीप महतो (भाई) और विनोद महतो (भाई): ये दोनों रांची जिले के लापुंग स्थित फतेहपुर गांव के रहने वाले थे. मोहित मुंडा, ये खूंटी जिले के कर्रा ब्लॉक के गोविंदपुर गांव के निवासी थे.  घटना पर संज्ञान लेते हुए, Jharkhand Government ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

झारखंड के Health Minister इरफान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आपदा में मौत होने पर 4 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाता है, लेकिन झारखंड के बाहर हुई घटनाओं के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के SPECIAL ORDER पर, हमने गोवा हादसे में मारे गए इन मजदूरों के परिजनों को भी चार-चार लाख रुपये का मुआवज़ा देने का फैसला किया है.”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी Restaurant की जांच की जा रही है और उच्चित आदेश जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि Roof Top (छत पर) चलाए जा रहे रेस्टोरेंटों पर जल्द ही प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही, उन रेस्टोरेंटों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी जो 3rd Floor से ज़्यादा पर चलाए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m