Jharkhand CM News : झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया है. मंगलवार को सोरेन ने दिल्ली में पीएम सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर समारोह में आमंत्रित किया है।

28 नवंबर को हेमंत सोरेन फिर एक बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को हेमंत सोरेन ने दिल्ली पहुंच पीएम मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़ी नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उनकी पत्नि कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद रही.
हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘ आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हे 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया.’’

इसे भी पढे. PM मोदी ने महाराष्ट्र में BJP गठबंधन की जीत के लिए मतदाताओं का जताया आभार, कहा- ‘एकजुट होकर और ऊंची उड़ान भरेंगे’, झारखंड में जीत पर झामुमो को दी शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, अंरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं को किया आमंत्रित
पीएम मोदी से भेंट के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नि के कल्पना सोरेन के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास जाकर मुलाकात कर शपथ ग्रहण का न्योता दिया. साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निवास जाकर उन्हे भी 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि 28 नवंबर को होने शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया अलायंस के कई बड़े नेता शामिल हो सकते है जिसमें कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव सहित तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है.

इसे भी पढे. Jharkhand: पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने की कल्पना सोरेन को CM बनाने की मांग, झामुमो की तारीफ कर बोले- महिलाओं का किया है सम्मान

झारखंड में इंडिया अलायंस की हुई जीत
गौरतलब है कि 23 नवंबर को संपन्न हुए 81 सदस्यीय वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया अलायंस ने जीत दर्ज की है. झामुमों की अगुवाई में इंडिया अलायंस ने 56 सीटें जीत कर झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H