Hemant Soren Bail: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व CM हेमंत सोरेन शुक्रवार (28 जून) को रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए हैं। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने हेमंत को रिसीव किया। जेल के बाहर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जेल से जब हेमंत सोरेन बाहर निकले तो वह अपनी बड़ी दाढ़ी के साथ आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। जेल से बाहर आकर हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

बता दें कि शुक्रवार सुबह जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) से उन्हें जमानत दी थी। जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

राहुल गांधी का फिर माइक किया गया बंद? विपक्षी सांसदों का आरोप- NEET Paper Leak चर्चा के दौरान हुआ बंद- Rahul Gandhi

इससे पहले सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 13 जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने 27 मई को झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

बिहार में फिर होगा “खेला”…? JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, अपने नेताओं संग आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे Bihar CM Nitish Kumar

ED ने हाई कोर्ट में किया था ये दावा

ED ने हाई कोर्ट में कई महत्वपूर्ण सबूत पेश किए थे। कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि हेमंत सोरेन ने बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन पर कब्जे के लिए अधिकारियों से भी मदद ली थी। ईडी ने दावा किया कि बड़गाई के राजस्व कर्मी भानु प्रताप और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने पूछताछ के दौरान ईडी का दावे की पुष्टि की थी।

मेरे बैग में बम है… चेकिंग के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस स्टाफ से बोला यात्री और फिर एयरपोर्ट पर मच गया… – Air India Bomb Threat

हेमंत सोरेन का क्या है दावा?

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से दलीलें पेश करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा था कि जमीन छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट के तहत “भुईंहरी” नेचर की है। इसे किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति को बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। इस जमीन की लीज राजकुमार पाहन के नाम पर है. इससे हेमंत सोरेन का कोई संबंध नहीं है।

Breaking: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम संसद में हुईं बेहोश, अस्पताल में भर्ती – Phulo Devi Netam

अंतरिम जमानत के लिए SC पहुंचे थे सोरेन

लोकसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। हालांकि कोर्ट ने सोरेन की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था क्योंकि सोरेन ने याचिका में यह खुलासा नहीं किया कि ट्रायल कोर्ट ने मामले में आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है। ईडी ने दलील दी थी कि अगर हेमंत सोरेन को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी जाती है तो जेल में बंद सभी नेता जमानत की मांग करेंगे।

छुट्टी का एप्लिकेशन लिखना नहीं आता, नौकरी कैसे मिल गई? बिहार के 85 हजार नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका – Supreme Court

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H