दीपक कुमार/बांका। जिला के ढाकामोड़ थाना क्षेत्र स्थित बड़ी ढाका गांव में शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे। वे झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के पैतृक आवास पर पहुंचे और उनकी माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि मां का स्थान जीवन में सर्वोच्च होता है, उनका जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। सोरेन ने इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने का भरोसा दिया।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी जताया दुख

इसी दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी बड़ी ढाका गांव पहुंचे। उन्होंने दिवंगत माता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और मंत्री संजय यादव व उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सम्राट चौधरी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ बिहार सरकार और समाज पूरी सहानुभूति के साथ खड़ा है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से मिला एकता का संदेश

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जदयू विधायक मनोज यादव सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को क्षेत्र में आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों के मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है। शोकसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक भी उपस्थित रहे।