रांची. हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर को राजधानी रांची के मोरहाबाद मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. हेमंत सोरेन मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के साथ मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हेमंत ने बताया कि हमने 50 विधायकों के साथ राज्यपाल को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. राज्यपाल से राज्य में सरकार गठ के लिए अनुमति मांगी है. 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण का समारोह होगा.

मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पांच साल तक पूरी मजबूती से सरकार चलाने का दावा किया. महागठबंधन के 47 विधायक के अलावा बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के तीन विधायक भी सरकार में शामिल होंगे.

राज्यपाल से हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, छत्तीसगढ़ के मंत्री एवं आब्जर्वर टीएस सिंहदेव मौजूद थे. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव भी राजभवन में उपस्थित रहे.

बात दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद महागठबंधन को बहुमत मिला है. स्पष्ट बहुमत के साथ झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.