मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने दुख को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. दरअसल, 40 सालों से साथ रहे उनके सचिव की कोविड-19 से निधन हो गया है.

हेमा मालिनी ने शनिवार की रात को सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में लिखा है कि भारी दिल से मैं अपने 40 सालों से सहयोगी रहे मेरे सचिव, समर्पित, कठोर परिश्रमी और न थकने वाले मेहता जी को विदा कर रही हूं. वे मेरे परिवार के सदस्य की तरह थे. उन्हें हमने कोविड से खो दिया. उनका स्थान कोई दूसरा नहीं ले सकता, उनके जाने से जो स्थान खाली हुआ है, उसे कभी भी नहीं भरा जा सकता है.

हेमा मालिनी की बेटी इशा देयोल ने किस तरह मेहता अंकल एक परिवार के सदस्य के तौर पर थे, इसे बताते हुए लिखा कि हम सब उनकी कमी महसूस कर रहे हैं. वे परिवार के सदस्य की तरह थे, और उनका स्थान कोई और नहीं ले सकता है. मां (हेमा मालिनी) वे आपके लिए सर्वश्रेष्ठ थे. क्या समर्पित इंसान थे. हम आपकी कमी महसूस करेंगे प्यारे मेहता अंकल. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

हेमा मालिनी के सचिव के निधन पर गजल गायक पंकज उधास, बालीवुड अभिनेत्री रविना टंडन और अऩ्य ने भी टिप्पणी करते हुए शोक व्यक्त किया है.