ऋषिकेश। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के अवसर पर आज ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होने वाले पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई जाएगी।उ

उत्तराखंड के लिए बहुत सौभाग्य का दिन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है कि पूरे भारत, पूरी दुनिया से हर एक सिख यहां आया है। हम इसे अतिथि देवो भव के रूप में देखते हैं। आज मैं मुख्यमंत्री, प्रशासन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को हर श्रद्धालु की यात्रा को सफल बनाने के लिए इतनी मेहनत करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रधानमंत्री का भी अभिनंदन करता हूं।

RREAD MORE : उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधा बदहाल, हरीश रावत ने धन सिंह पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश के अस्पतालों को रेफरल हॉस्पिटल बना दिया

इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब, ऋषिकेश से चमोली जिले के श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। मौके पर परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद रहे।