रोहित कश्यप,मुंगेली। नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार तमाम चालाकी और होशियारी के बावजूद पुलिस की नजरों से बच नहीं सकता है. दरअसल मुंगेली जिले में एक व्यक्ति चने की फसल के बीच में लंबे समय से गांजे की खेती कर रहा था. मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और खेत में लगे सैकड़ों की संख्या में गांजे का पौधा भी जब्त कर लिया है.
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भटगांव का है, जहाँ गांव के ही बिसाहू साहू जो कि गांजा पीने का आदि था. पीने की इसी आदत की वजह से गांजे की खेती करने लग गया और लंबे समय से गांजे का अवैध कारोबार भी कर रहा था. सिटी कोतवाली पुलिस को इस सम्बंध में मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद जिले के एसपी सीडी टण्डन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में टीआई आशीष अरोरा ने प्लान बनाकर भटगांव गांव में दबिश दी. जहाँ आरोपी बिसाहू साहू खेत में चने के फसल की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती कर रहा था.
आरोपी की चालाकी देख पुलिस भी कुछ पल के लिए हैरत में पड़ गई. जिसके बाद दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 2 से 3 फ़ीट के 85 नग गांजे के पौधे जब्त किया है. टीआई आशीष अरोरा ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.