दुर्ग। ग्रामीण ने अपने घर की बाड़ी में गांजा का पौधा लगाकर रखा था. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बाड़ी से 85 पौधों को जब्त किया. तौलाई में मिले साढ़े चार किलो पौंधों की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई. आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना अमलेश्वर अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में ग्रामीण सुखराम सिंगौर के घर की बाड़ी में गांजा का पौधा लगाने की सूचना मिली थी. इस पर हमराह पुलिस स्टाफ ने मौके पर जाकर गवाहों की उपस्थिति में गांजा के 85 पौधों को उखाड़कर तौलाई कराई गई. 4 किलो 500 ग्राम पौधे की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में लिया गया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी (उप पुलिस अधीक्षक) विजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक एआर साहू, प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा, आरक्षक पोषण साहू, आकाश तिवारी, गौकरण बघेल, उत्तम देशमुख की भूमिका रही.