सरायपाली। लक्जरी गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 16 लाख रुपए मूल्य का 83 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर ओडिशा से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले संदिग्ध वाहनों पर निगाह रही जा रही है. मंगलवार को मुखबिर से रेनाल्ट डस्टर क्रमांक OD OD02 F 4233 में पदमपुर की ओर से दो व्यक्तियों के गांजा लेकर सरायपाली की ओर आने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम तुरंत पदमपुर रोड, जोगनीपाली मोड़ पर घेराबंदी कर वाहन को रोका. वाहन में बैठे संबलपुर, ओडिशा निवासी साजिन दीप पिता स्व. उत्तम दीप (28 वर्ष) और बरगढ़, ओडिशा निवासी शशिकांत कुम्हार पिता जोगेंद्र कुम्हार (24 वर्ष) से पूछताछ की.

गोलमोल जवाब देने पर संदेह के आधार पर वाहन की तलाश ली, जिसमें कार की डिक्की से चार सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 83 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ मिला. गांजा परिवहन का वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16,60,000 रुपए मूल्य का 83 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया. इसके साथ गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन रेनाल्ट डस्टर करीबन 8,00,000 रुपए, नगदी रकम 500 रुपए, दो की-पेड मोबाइल कीमती 2000 रुपए जब्त किया. इस तरह से वाहन सहित आरोपियों के पास से 24,62,500 रुपए की सामग्री जब्त किाय गया. आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू व एसडीओपी सरायपाली विकास पाटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, आरक्षक प्रसंत सुवाई, दिनेश बुड़ेक, रौशन बारीक, शिव भदौरिया, सैनिक दिनेश प्रधान ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Read more : CM Baghel’s Father’s Health Deteriorated; Referred To Raipur