दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जन सेवा के नाम पर सत्ता में आने वाले नेताओं के अपराधों में लिप्तता गाहे-बगाहे सामने आती रहती है. अबकी बार एक नवनिर्वाचित जनपद सदस्य के साथ चार आरोपियों को भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह करीबन 7 बजे सूचना मिली की ओडिसा से कुछ लोग एक एक्सयूवी में गांजा लेकर रामानुज नगर क्षेत्र में जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने गणेशपुर के पास घेराबंदी कर सफेद कलर की एसयूवी की तलाशी ली, जिसमें एसयूवी की डिक्की में 47 बैग गांजा मिले, जिसे जब्त किया. गांजा की कीमत पांच लाख रुपए है.
गाड़ी में सवार चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उड़ीसा से 3400 रुपए के रेट से लाकर यहां 8000 रुपए के रेट से बेचा जाता है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नवनिर्वाचित जनपद सदस्य कृष्ण साहू है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.