
बस्तर. पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में गांजा की तस्करी करते हुए 2 युवकों को बस्तर-ओड़िशा सीमा पर गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कार के बैक लाइट के अंदर और स्टेपनी रखने के स्थान पर गांजा छिपाकर रखा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेक पोस्ट लगाकर जांच के दौरान तस्करों को धर दबोचा.

वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 56 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 60 हजार रूपये आंकी गई है. आरोपी शिवम उर्फ बंशी ताम्रकार मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले और कमला पाण्डे उत्तर प्रदेश लालगंज जिले का निवासी है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक