नई दिल्ली। दुनिया में कोई देश कितना शक्तिशाली है, इसको जानने का एक तरीका पासपोर्ट भी है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के अनुसार, जापान के पासपोर्ट धारकों को 193 देशों में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत नहीं है, वहीं रैंकिंग में दो अंकों की छलांग के साथ भारत 85वें स्थान पर पहुंच गया है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में लगातार पांचवें वर्ष जापानी पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बना हुआ है. जापानी पासपोर्ट धारकों को 193 देशों में वीजा-फ्री एंट्री है. इसके बाद सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का नंबर आता है, जिसके पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री है. इसके बाद यूरोपियन देशों का दबदबा है, जिनमें जर्मनी, स्पेन, फिनलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क जैसे देश आते हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका को बेल्जियम, चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड के साथ सातवां रैंक प्रदान किया गया है, जिनके पासपोर्ट धारकों को 186 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मुहैया है.

वहीं भारत ने अपने पिछले साल के प्रदर्शन में सुधार करते हुए दो अंकों के उछाल के साथ 85वें नंबर पर पहुंच गया है. भारतीय पासपोर्ट धारक 59 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं. मॉरीशस और उज्बेकिस्तान के पासपोर्ट भारत के पासपोर्ट जितने शक्तिशाली हैं.

भारत के पड़ोसी देश भूटान का पासपोर्ट 90 नंबर पर है. इसके अलावा चीन के पासपोर्ट की रैंकिंग 66वीं है. श्रीलंका का पासपोर्ट 100वें नंबर पर और बंग्लादेश का पासपोर्ट 101 स्थान पर है. पड़ोसी पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट वाला देश है. पाकिस्तान सबसे पावरफुल पासपोर्ट रैंकिंग में 106वें नंबर पर है. पाकिस्तान से बेहतर नेपाल का पासपोर्ट है, जो 103 पायदान पर है. यमन की रैंक 105 और म्यांमार की रैंक 96वीं है.