अपनी अपकमिंग फिल्म ताली (Taali) से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म का काफी दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं, अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है. इस फिल्म में सुष्मिता के साथ-साथ उनकी बेटी रेने सेन (Renee Sen) ने भी काम किया है.

बता दें कि फिल्म ताली में सुष्मिता ही नहीं उनकी बेटी रेने सेन (Renee Sen) ने बतौर सिंगर काम किया है. जी हां…टैलेंट का खजाना रेने ने फिल्म के लिए महामृत्युंजय मंत्र गाया है. इस बात को खुद सुष्मिता सेन ने बताया है.

उसकी आवाज और मेरा चेहरा

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- मेरी बेटी रेने ने इस महामृत्युंजय मंत्र को आवाज दी है. मेरा चेहरा और उसकी आवाज एक साथ है. मैं सुनती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. थैंक यू शोना. साथ ही सुष्मिता ने ताली के ट्रेलर को आवाज देने के लिए फैंस को भी धन्यवाद दिया.

गोद ली हुई बेटी हैं रेने

बता दें कि सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वो कई सालों पहले ही दो बेटियों को गोद ले चुकी हैं और उनकी परवरिश उन्होंने बेहतरीन की है. रेने को उन्होंने काफी यंग एज में ही गोद ले लिया था. उस वक्त सुष्मिता खुद 24 साल की ही थीं. इसके बाद दूसरी बेटी को गोद लिया जिसका नाम उन्होंने अलीशा रखा है. रेने 2021 में ही फिल्मों में डब्यू कर चुकी हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब फिल्म के लिए उन्होंने आवाज भी दी है.  

ओटीटी पर आएगी ताली

वहीं, ताली (Taali) की रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है. जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हर बार अपने किरदारों से चौंकाने वालीं सुष्मिता फिल्म में ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं. इसके अलावा वो आर्या 3 में भी नजर आएंगी.