प्रतीक मिश्र,बिन्द्रानवागढ़. युवा मंच सेवा समिति के द्वारा अमलीपदर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय के साथ साथ आस-पास के गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलवा अंचल की महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी दर्ज की। रक्तदान शिविर के लिए रायपुर के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर अस्पताल की मोडल ब्लड बैंक की चलती वाहन अमलीपदर पहुँची। जिसने 150 से अधिक लोगों का के रक्तदान कर के शिविर को सफल बनाया।

शिविर में लोगों का उत्सवर्धन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाती मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी माँझी पहुँचे। जहाँ उन्होंने लोगों की रक्तदान करने की उत्साह की जम कर सराहना की। उन्होंने कहाँ की रक्तदान महादान है, जिसमें रक्त दान करके लोगों की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने कहा यहाँ जो रक्तदान किया गया है उससे मेकाहरा अस्पताल में भर्ती सिकलीन, गर्भवती महिलाओं, और ब्लड कैन्सर जैसी गम्भीर बीमारियों वाले मरीज़ों को मुफ़्त में रक्त मुहैया करने से उनके इलाज में सहायता होगी। इसके अलवा माँझी के आग्रह करने पर शिविर के पास व्यापार कर रहे लोगों ने भी रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों के पंजीयन कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।

इस मोके पर थाना प्रभारी अमलीपदर गुलाब टंडन झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ भाजपा के पूर्व जिला संयोजक रूपसिंग साहू, एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक कुलदीप खरे, किशन मोर्चा ज़िला मीडिया प्रभारी संजय दूबे,प्रतीक मिश्र . सुधीर शर्मा, डॉक्टर मनीष सिन्हा, धर्मेन्द्र तिवारी, ,सूरज तिवारी, गोवर्धन यादव, दुग्गु ठाकुर सोहन यादव .अविनाश भोंसले , अमर सतपती, आकाश मिश्रा, अवतार सिन्हा, , प्रमुख रूप से मौजूद रहे।