सोने के गहने महिलाओं को बहुत पसंद होते हैं. हालांकि सोने का रेट ज्यादा होने की वजह से लोग लिमिट में ही सोना खरीदते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक नदी के कीचड़ में सोना निकलता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यहां लोग सुबह जाते हैं और बैग में सोना लेकर आ जाते हैं.

इस खबर को पढ़कर आपको भी हैरानी हो रही है न! जी हां, यह बिल्कुल सच है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी थाईलैंड में एक नदी बहती है. यह मलेशिया से जुड़ा हुआ इलाका है. इस इलाके को गोल्ड माउंटेन के नाम से भी जाना जाता है. यहां पिछले काफी लंबे समय से सोने का खनन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंभेंट-मुलाकात: CM ने बीजापुर में जिला न्यायालय और मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की, भू-जल स्तर को बढ़ाने नदी-नालों में बनाए जाएंगे एनीकट


कीचड़ से छानकर निकालते हैं सोना
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नदी के किनारे बनने वाले कीचड़ से लोग छानकर सोना निकालते हैं. हालांकि यहां सोना बहुत ज्यादा नहीं निकलता है. लोगों को बहुत ही थोड़ी मात्रा में सोना निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.


भारत में भी इस नदी से निकलता है सोना
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी एक नदी है, जिसमें से सोना निकलता है. झारखंड के रत्नगर्भा से यह नदी निकलती है, जो स्वर्ण रेखा के नाम से मशहूर है. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में यह नदी बहती है. स्वर्ण रेखा तथा उसकी सहायक नदी करकरी में सोने के कण मिलते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सोने के कण करकरी नदी से बहकर ही स्वर्ण रेखा में पहुंचते हैं.