रजनी ठाकुर, रायपुर। जिले का एक ऐसा गांव जहां 11वीं शताब्दी की मूर्तियां रखी हुई है…मूर्तियां ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं…लेकिन कई सालों से ये यूं ही खुले में रखी हुई है..ये गांव है मठपुरैना.. जहां आप जाएंगे तो कई जगह प्राचीन मूर्तियों को आप ऐसे ही खुले में रखा देखेंगे..
इतनी प्राचीन मूर्तियों को आखिर क्यूं इस तरह लापरवाही से रखा गया है… इसका कारण सुनकर आप भी चौंक जायेंगे…दरअसल गांववालों का कहना है की जब भी इन मूर्तियों को अपनी जगह से हटाने की कोशिश की गई है..
यहां से जहरीले सांप निकले हैं और कोई ना कोई अप्रिय घटना हुई है..यही कारण है की गांववाले इन मूर्तियों को उनकी जगह से नहीं हटाते..
लेकिन जिस तरह से पुरातत्व विभाग ने भी इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है..उससे इस धरोहर पर संकट पैदा हो गया है…