नई दिल्ली। जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर आज सुबह नारा शहर में एक जनसभा के दौरान एक शख्स ने गोलियां चला दी. सीने में लगी गोली और उसके बाद आए हार्ट अटैक से अस्पताल में लगभग पांच घंटों तक चले जीवन और मौत संघर्ष के बीच शिंजो आबे हार गए. लेकिन इन कठिन पलों में चीनी शिंजो आबे के जीवन की बजाए मरने की दुआ कर रहे थे. चीनियों की स्थानीय सोशल मीडिया साइट Weibo पर किए गए पोस्ट अब सामने आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले चीनी राजनीतिक कार्टूनिस्ट बादिउकाओ ने ट्वीट कर कुछ चीनियों की सोशल मीडिया पोस्ट्स को शेयर किया है. जिनमें चीनियों ने शिंजो आबे पर हमला होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी मौत की भी कामना कर रहे थे. पेशे से कार्टूनिस्ट बादिउकाओ अपनी पहचान को छिपाने के लिए अपने इस पेन नेम का इस्तेमाल करते हैं. बादिउकाओं को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का तीखा आलोचक माना जाता है.
दरअसल, शिंजो आबे एशियाई क्वाड के गठन के लिए चीनी राष्ट्रवादी शिंजो आबे को जिम्मेदार मानते हैं. भारत, जापान, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के इस गठजोड़ को चीन अपने लिए एक चुनौती के तौर पर देखता है. इसके अलावा चीन और जापान के बीच सीमा विवाद भी रहा है. इसके अलावा चीनी खतरे के बीच जापान हमेशा से ताइवान के साथ खड़ा नजर आता है. इन सब बातों से शिंजो आबे को लेकर चीनियों में जहर भरा हुआ है, जो अब बाहर निकलकर सामने आ रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक