हेमंत शर्मा, रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित राजातालाब इलाके में बदमाशों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। घरों के बाहर खड़ी 4 गाड़ियों को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया.
सिविल लाइन थाना में पदस्थ एसआई विनोद कश्यप ने बताया कि राजातालाब स्थित ज्ञानिक राम गौतम के घर के बरामदे में खड़ी 4 नग दो पहिया वाहनों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाई गई है। इसमें ज्ञानिक राम की तीन गाड़िया और उसके किरायेदार की एक गाड़ी है। इसमें एफआईआर कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है। ट्रेस कर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.