कांकेर। जिले में शुक्रवार को कोटरी नदी को पार करते वक्त नाव पलट गई, नाव में 17 लोग सवार थे. जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सभी 17 लोगों की जान बचा ली गई है.

मामला नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया इलाके की कोठरी नदी का है, जहां पुल नहीं होने के कारण लोग अक्सर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करते हैं. शुक्रवार को भी लोग इसी तरह नाव से नदी पार कर रहे थे. तभी नाव एक बड़े पत्थर से टकरा गई और पलट गई. नाव में 8 शिक्षक, 3 बिजलीकर्मी और 6 ग्रामीण सवार थे.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः कुएं में गिरा ऑटो… 6 लोग थे सवार

जिस जगह पर नाव पलटी वहां 8 से 10 फ़ीट गहरा था। जिसको तैरना आता था उन्होने तैरकर अपनी जानी बचा ली और नदी से बाहर निकल गए. हांलाकि बाद में बाकी लोगों को भी बचा लिया गया.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी के पिता की स्वाइन फ्लू से मौत… विभाग बेखबर

सवाल यह उठता है कि इस नदी को पार करने के लिए पूल कब तैयार होगा. क्योंकि कुछ दिन पहले ही इस नदी में पूल के लिये भूमिपूजन किया गया था. लेकिन पूल निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ. ऐसे में सवाल शासन-प्रशासन पर उठता है.

इसे भी पढ़ें : जशपुर की घटना पर रमन सिंह की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- प्रदेश में शासन नाम की कोई चीज नहीं, सुरक्षित नहीं है बेटियां…