मगरलोड। धमतरी कलेक्टर आर प्रसन्ना और एसपी रजनेश सिंह जागरुकता फैलाने शुक्रवार को जिले के दूरस्थ ग्रामों का दौरा किया. जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और कई विषयों पर उन्हें जानकारी दी. यह पहला मौका होगा जब एसपी और कलेक्टर इस तरह से एक साथ लोगों को जागरुक करने निकले. दोनों अधिकारी मगरलोड के ग्राम पंचायत बोरसी पहंदा एवं 20 किलोमीटर दूर वनांचल ग्राम पंचायत खडमा पहुंचे.

कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने ग्रामीण किसानों की समृद्धि के लिए कई टिप्स दिए उन्हें परंपरागत खेती से हटकर खेती करने के लिए कहा और इसके फायदे भी बताए. उन्हें बताया कि किस तरह से रासायनिक खादों के कम इस्तेमाल से उन्नत खेती की जा सकती है, जिससे जमीन की उर्वरता भी बनी रहती है.

इसके साथ ही एसपी रजनेश सिंह ने लोगों को अपराधों के प्रति जागरूक किया उन्होंने ग्रामीणों को चिटफंड, फर्जी मोबाइल कॉल, सट्टा, जुआं और अवैध शराब से दूर रहने और अपराधों के रोकथाम के उपाय बताए. वहीं ग्राम बोरसी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी वजह से गांव में अपराधों में कमी हुई है और अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों अधिकारियों ने कैमरे लगाने वाले ग्रामीणों को सम्मानित भी किया.