ग्वालियर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार की स्थिति है. वहीं शासन द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन ने एक गोदाम में छापामार कर बड़ी मात्रा में भरे और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया है.
मामला डबरा शिक्षक कॉलोनी का
जिला प्रशासन ने आज डबरा शिक्षक कॉलोनी स्थित श्री दुर्गा धाम गिरिराज धरण मंदिर के सामने निवासरत चेतन गुप्ता के घर में बने गैस गोदाम में छापा मारा. वहां ऑक्सीजन से 21 भरे और 116 खाली सिलेंडर बरामद हुआ. मौके पर एसडीएम प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ग्रामीण जयराज कुबेर सहित पुलिस जवान उपस्थित थे. पुलिस ने पंचनामा बनाकर सभी सिलेंडरों की जब्ती कार्रवाई की. इस दौरान एसडीएम प्रदीप शर्मा ने भरे हुए सिलेंडरों को मानव जीवन को बचाने के कार्य में भेजने की बात कही.
गोदाम संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई
प्रशासन ने गोदाम के संचालक का नाम गोपनीय रखा है. एसडीएम ने बताया कि गोदाम संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसमे लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी की जा सकती है. वहीं बताया गया है कि गोदाम को किराए पर देने वाले परिवार का एक सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव है.