निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के पेंच नेशनल पार्क के मोगली अभ्यारण परिक्षेत्र की बीट गंडाटोला में लंगूर के शिकार में 8-10 वर्षीय तेंदुए की मौत हो गई। लंगूर और तेंदुए का शव जल स्त्रोत से लगभग 3 मीटर की दूरी पर वन विभाग की गस्ती टीम को मिला है।
वन विभाग की जानकारी अनुसार लंगूर का शिकार कर जैसे ही तेंदुआ पेड़ पर चढ़ने का प्रयास किया, उसी दरमियान उसका पैर फिसल गया और तेंदुआ धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। शव से लगभग 15 मीटर की दूरी पर साजा वृक्ष पर तेन्दुआ के वृक्ष पर चढ़ने के पैरों के निशान और किसी वन्यप्राणी को खींचकर ऊपर ले जाते खून के निशान प्राप्त हुए। जिस स्थान पर शव मिला था।
उसके ऊपर साजा के वृक्ष की शाखाओं की लगभग 25 मीटर ऊंचाई पर शाखायें लगभग 5 मीटर की दूरी पर स्थित पाई गई। चिकित्सक दल द्वारा तेंदुआ के शव परीक्षण के दौरान वृक्ष से गिरने के कारण आंतरिक गंभीर चोट एवं रक्त स्राव पाया गया। रीढ की हड्डी और पसलियों में चोट पाई गई। शव के दांत, नाखून सहित समस्त अवयव सुरक्षित पाए गए, जबकि लंगूर के गले में तेंदुआ के केनाइन दांत के निशान और खून के थक्का जमने और चोट के निशान पाए गए। शव परीक्षण के दौरान बिसरा परीक्षण के लिए सैंपल एकत्रित किये गये है।
शव को एनटीसीए की समस्त एसओपी का पालन करते हुए एसएस उद्दे मुख्य वन संरक्षक सिवनी, रजनीश कुमार सिंह उपसंचालक पेंच टाइगर रिजर्व, आशीष पांडेय अधीक्षक, विलास डोंगरे परिक्षेत्र अधिकारी, विक्रांत जठार एनटीसीए प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें