बिलासपुर. प्रदेश में प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो रही है. आए दिन कहीं ना कहीं से शराब तस्करी की घटनाएं आती रहती हैं. इस बार देशी शराब की घटना बिलासपुर के ग्राम नागराडीह से निकलकर सामने आया है. पुलिस ने 600 लीटर देशी शराब औऱ 680 किलो ग्राम महुआ जब्त किया गया है. साथ ही 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद 300 लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया गया है.
थाना प्रभारी कलीम खान के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में गोविंद प्रसाद बंजारे, परमेश्वर डेहरिया, अरुण जगत, विनय कुमार बंजारे, दिलीप भार्गव, नवरत्न मरावी, किरण कुमार रात्रे सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्रामीण वेशभूषा में ग्राम नागराडीह में दबिश देकर योजना के अनुसार अलग-अलग रास्ते से अंदर भेजा गया. जहां नाले के किनारे तैयार की जा रही देशी शराब भट्टी को पुलिस स्टाफ द्वारा बरामद किया गया है.
अलग-अलग दर्जनों भट्टी पर बर्तन में महुआ चढ़ाकर देशी शराब तैयार किया जा रहा था. जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपियों के साथ देशी शराब को प्लास्टिक के डिब्बे में रखा पाया गया. जहां से पुलिस ने 600 लीटर देशी शराब औऱ 680 किलो ग्राम महुआ जब्त किया. बाद में पुलिस ने 300 लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया. वहीं पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध सबूत पाए जाने पर अबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कलीम खान एवं उप निरीक्षक सिटी कवर प्रधान आरक्षक राधेलाल धुर्वे प्रधान आरक्षक नजीर हुसैन आरक्षक प्रभाकर सिंह अशोक चंद्राकर दुर्गेश यादव धीरेन टंडन राजेश कुमार लक्ष्मी पोर्ते ते मंजू लता मिश्रा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ERbJIrwXyHQ[/embedyt]