जितेन्द्र सिन्हा, राजिम । गरियाबन्द के राजिम थाना क्षेत्र में इन दिनों एक पोस्टर सुर्खियों में है. ये पोस्टर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगाया गया है. उक्त पोस्टर में प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की बात की गई है.

इसे भी पढ़ें : पीडीएस संचालक की लापरवाही, कचरे के ढेर में पड़ा मिला कई पैकेट नमक …

पोस्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि 1 नवम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार जनता से किया गया अपना वादा पूरा करे. पोस्टर में वादा पूरा याने कि पूर्ण शराब बंदी नहीं होने की स्थिति में शराब की दुकानो में तोड़ फोड़ व आगजनी व लूट पाट की घटना को अंजाम देने का जिक्र किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बॉम्बे और लीलावती हॉस्टिल के दो डॉक्टर 3 अक्टूबर को आ रहे रायपुर…

मामले में राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कौंडकेरा में अवैध रूप से बिक रही शराब से परेशान युवकों ने राजिम व कौंडकेरा में ये पोस्टर लगाकर अवैध रुप से शराब बिक्री पर पाबंदी की मांग की है. मामले में पोस्टर लगाकर भ्रामक जानकारी फैलाने को लेकर ग्राम कौंडकेरा के तीन युवकों के खिलाफ गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें : 6 दोस्तों को शराब की लत ने बनाया चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार