रोहित कश्यप,मुंगेली. जिले के 2 विधानसभा सीट मुंगेली और लोरमी में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान संपन्न होना है जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के लिए 26 अक्टूबर से नोटिफिकेशन जारी भी कर दी गई है. नामांकन के प्रथम दिन आधा दर्जन प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे. वहीं दूसरे दिन शनिवार को बैंकों में छुट्टी होने की वजह से नामांकन फॉर्म नहीं दिया गया.
जिसके चलते नामांकन फॉर्म खरीदने आए प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय में भटकते नजर आए. वहीं प्रत्याशियों ने इस तरह की असुविधाओं के लिए जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों पर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए हैं. वहीं निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए शनिवार और रविवार को चुनाव कार्य बंद रखने की बात कही है.
वहीं जिले में चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर सघन जांच की जा रही है. जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही हैं. मुंगेली एसपी पारुल माथुर ने ऐसे कई चेक पोस्ट पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और चेकपोस्ट अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए. इसके लिए चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में भारी संख्या में बाहरी फोर्स की तैनाती रहेगी. जिसके रुकने एवं भोजन की व्यवस्था को ध्यान में रखकर एसपी ने फोर्स के रुकने के लिए चयनित स्थानों का निरीक्षण कर उचित निर्देशन दिया.
एसपी ने बताया कि जिले में चुनाव सम्पन्न कराने 21 कंपनियां सीपीएफ के बल प्राप्त हुई जिनके रुकने, खाने पीने व संसाधन की अच्छे से व्यवस्था हो सके इस लिहाज से ऐसे स्थानों का निरीक्षण किया गया और व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिया गया.